पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को पांच सीटों पर जीत मिली थी। इनमें किशनगंज में बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी जबकि अररिया लोकसभा क्षेत्र में जोकीहाट में उनका विधायक जीता था।
किशनगंज के अलावा बिहार की इन सीटों पर भी ओवैसी की नजर, किसका खेल बिगाड़ेंगे AIMIM चीफ?
