काम पर गई मां, ढाई साल की बच्ची रोने लगी तो सनकी पिता ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

काम पर गई मां, ढाई साल की बच्ची रोने लगी तो सनकी पिता ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा


बिहार के भोजपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोइलवर में एक सनकी पिता ने ढाई साल की मासूम बेटी के रोने से परेशान होकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा कॉलोनी गांव की है। पिता ने बुधवार को बच्ची की पिटाई की, गुरुवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत बच्ची सुरौंधा कॉलोनी गांव निवासी आदित्य महतो की पुत्री अनुष्का कुमारी थी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से घटना की पुष्टि की गई है।

मृत बच्ची अनुष्का के नाना पारस महतो ने बताया कि मासूम का पिता नशे का आदी है। उसकी मां आलू के कोल्ड स्टोर में काम करती है। बुधवार को उसकी मां रोज की तरह काम पर गई थी। इस बीच उसका पिता आदित्य महतो नशे की हालत में घर आया। तब अनुष्का रो रही थी। इससे नाराज सनकी पिता अपनी मासूम बेटी को उसे छत पर ले गया और घर में रखे बर्तन से उसकी पिटाई कर दी। इससे उसे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे उसकी मां घर लौटी, तो अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी दी। मां ने तब मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर उसे दी। गुरुवार को उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए वह आरा जाने वाली थी। इस बीच गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पैदल चलकर आया युवक और शख्स के सीने में उतार दी गोली, सुपौल में मर्डर से सनसनी

बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी चार बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में मां रेशमी देवी, बहन संध्या कुमारी, अनु कुमारी, स्नेहा कुमारी और भाई प्रकाश कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। मां रेशमी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकरबुराहालहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *