पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ परिवारजनों के लिए दस सालों में जो किया है वह तो मात्र ट्रेलर है। अभी तो हम विकास से हाईवे पर चल रहे हैं। विकास की गति को टॉप गियर में ले जाना है।
इसे टॉप गियर में ले जाना है, PM मोदी ने विकास योजनाओं का खाका खींच इंडी अलायंस को दिखाया आईना
