आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई के खिलाफ वारंट निकला, गिरफ्तार नहीं हुआ तो कुर्की-जब्ती होगी

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई के खिलाफ वारंट निकला, गिरफ्तार नहीं हुआ तो कुर्की-जब्ती होगी


बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर फायरिंग के मामले में पिंकू यादव के खिलाफ गुरुवार शाम खगौल पुलिस को वारंट मिल गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस पिंकू की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। उसके बिहार के बाहर होने की खबर मिली है। अगर वह नहीं पकड़ा गया तो जल्द से जल्द उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पटना एम्स में गार्ड बहाली में अपने लोगों की पैरवी करने के दौरान पिंकू पर एम्स के सुरक्षा अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा था। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी पर घर से दफ्तर जाने के दौरान गोली चली थी। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पिंकू यादव के इशारे पर गोली चलाने की बात को कबूल किया है।

पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर फायरिंग, आरजेडी विधायक के भाई पर एफआईआर

विधायक रीतलाल के भाई ने चलवाई थी एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोली; पुलिस का दावा

भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा, एम्स के CSO पर गोलीकांड में RJD विधायक की सफाई

छानबीन के दौरान आरजेडी विधायक के भाई के खिलाफ सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही अदालती कार्रवाई के जरिए भी उस पर शिकंजाकसाजारहाहै। हालांकि, पिछले दिनों मामला सामने आने के बाद विधायक रीतलाल यादव ने मीडिया से कहा था कि अगर उनके भाई ने ऐसा कुछ किया होता तो वे खुद उसे पुलिस को सौंप देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *