अरवल में भाकपा माले नेता की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

अरवल में भाकपा माले नेता की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने बरसाईं गोलियां


अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के पास सोमवार की देर शाम बदमाशों ने भाकपा माले नेता 52 वर्षीय सुनील चंद्रवंशी को गोलियों से भूना दिया। भाकपा माले नेता को सिर और गर्दन में पांच गोली मारी गयी है। किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के निकट अपराधियों के द्वारा सरे शाम इस घटना को अंजाम देने से इलाके में दहशत फैल गया। मृतक भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य थे तथा करपी प्रखंड के कई पंचायतों के प्रभारी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के कार्यों से करपी प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर शाम में वापस बाइक से अपने घर छक्कन बिगहा गांव लौट रहे थे। करपी- इमामगंज मुख्य पथ पर एक राइस मिल के निकट घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक से कई गोलियां मारी और फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने इन्हें सड़क पर लिटाकर इसकी सूचना की किंजर थाना को दी। इस बीच कुछ लोगों के द्वारा मृतक की पहचान की गई।

सूचना मिलते ही किंजर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची तथा आनन-फानन में इन्हें सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसपी राजेन्द्र कुमार भील, एसडीपीओ कृति कमल, मुख्यालय डीएसपी हरिश कुमार सिंहा, किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल सहित भारी संख्या पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। घटना स्थल से एक खोखा मिला है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *